सर्दियों में बढ़ने लगती है अस्थमा की समस्या, ये योगासन दिलाएंगे आपको आराम

By: Neha Tue, 29 Nov 2022 5:05:16

सर्दियों में बढ़ने लगती है अस्थमा की समस्या, ये योगासन दिलाएंगे आपको आराम

सर्दियों का मौसम आ चुका हैं जहां हवा में फैलने वाले प्रदूषण और स्मॉग की वजह से अस्थमा मरीजों की समस्या बढ़ जाती हैं। अस्थमा, श्वसन से संबंधित एक गंभीर और क्रोनिक बीमारी है जिसके मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अस्थमा की समस्या में सांस की नली सिकुड़ जाती है, जिससे सांस खुलकर नहीं आ पाती और सांस अटक जाती है। सर्दियों के दिनों में यह समस्या विकट समस्या बन सकती हैं। ऐसे में इस समय आपको अपनी लाइफस्टाइल में सुधार लाने की जरूरत होती हैं। इसमें आपकी मदद कर सकते हैं कुछ योगासन जिनकी मदद से फेफड़ों को सही मात्रा में आक्सीजन मिल पाए और सांस लेने में तकलीफ ना हो। चलिए जानते हैं उन योगासनों के बारे में जो अस्थमा मरीजों के लिए वरदान साबित होते हैं।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

सुखासन

सुखासन अस्थमा के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है। चूंकि इसमें पूरा ध्यान सांस लेने और छोड़ने पर केंद्रित होता है इसलिए यह अस्थमा के ट्रीटमेंट में कारगर है और फेफड़ों को भी स्वस्थ रखता है। इसे करने के लिए पैर मोड़कर यानी पलौथी मारकर सीधी अवस्था में बैठ जाएं। अब अपने दाहिने हाथ को अपने दिल पर रखें और बाएं हाथ को पेट पर रखें। आंखें बंद कर लें और पेट को अंदर की तरफ खींचें और छाती को थोड़ा लिफ्ट करें। अब सांस को धीरे-धीरे बाहर की तरफ छोड़ें। कम से कम 5-6 मिनट के लिए इस अवस्था में ही रहें और फिर से रिपीट करें।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

भ्रामरी प्राणायाम

सुखासन, अर्द्धपद्मासन या पद्मासन जैसे योगासन को करने वाली आरामदायक पोजिशन में बैठ जाएं। अपनी पीठ को सीधा करें और आंखों को बंद कर लें। हाथ के अंगूठे को कान के ऊपर रखें। फिर रिंग फिंगर को नाक के पास रखें, मिडल फिंगर को पलकों के ऊपर और इंडेक्स फिंगर को माथे पर रखें। अब गहरी सांस लें। सांस लेते समय ॐ का उच्चारण करें। इस प्रक्रिया के दौरान मुंह को बंद रखें और ध्वनि के कंपन को महसूस करें।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

भुजंगासन

अस्थमा की समस्या के शिकार लोगों के लिए भुजंगासन बेहद फायदेमंद योग हो सकता है। इसका नियमित अभ्यास करके अस्थमा की जटिलताओं का कम करने में सहायता मिल सकती है। इस योगासन को करने के लिए पेट के बल लेटकर हथेली को कंधों के नीचे रखें। सांस लेते हुए और शरीर के अगले हिस्सो को ऊपर की और उठाएं। 10-20 सेकंड्स तक इसी स्थिति में रहें और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं। भुजंगासन कई और स्वास्थ्य समस्याओं में लाभदायक माना जाता है।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

धनुरासन

अस्थमा रोगियों के लिए धनुरासन काफी फायदेमंद हो सकता है। इस अवस्था में खुद को एक धनुष की तरह मोड़ना होता है। इस योगासन में श्वास का पूरा अभ्यास होता है। जो आपके फेफड़ों को मजबूत बना सकता है। अस्थमा रोगी रोजाना इस आसन को घर पर कर सकते हैं। शुरू में यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन धीरे-धीरे अपनी गति को बढ़ाएं। धनुरासन करने के लिए पहले पेट के बल लेट जाएं और फिर अपने टागों को उलटी दिशा में मोड़ें और हाथों से पकड़ लें। छाती के ऊपर के हिस्से को ऊंचा उठा लें। इस अवस्था में कुछ देर तक रहें और फिर नॉर्मल पोजिशन में आ जाएं। इस दौरान लगातार सांस लेते और छोड़ते रहें।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

सूर्य नाड़ी सोधन

ये एक प्राचीन योग तकनीक है। इसका उपयोग सूर्य तंत्रिका तंत्र को सक्रिय करने के लिए किया जाता है, ये हमारे पूरे शरीर में कार्य करता है। इस तकनीक के अभ्यास से हमारे शरीर के भीतर कार्य करने वाला पूरा सौर चैनल पुनर्जीवित होकर फिर से सक्रिय हो जाता है। इसे करने के लिए दंडासन में बैठें, पीठ को सीधा रखें और गहरी सांस लें। सुखासन की स्थिति में रहते हुए, अपने पैरों को मोड़ लें और दिमाग को अभ्यास के लिए तैयार करें। पीठ को सीधा करें और आंखों को बंद कर लें। अपनी हथेलियों को घुटनों के ऊपर की तरह रखें। अंगूठे से बाईं नासिका को बंद करें और दाईं नासिका से सांस लें, अब इंडेक्स या मिडल फिंगर से दाईं नासिका को बंद करें और बाईं से सांस छोड़ें। सीधी तरफ से सांस लेकर उसे बाईं से छोड़ते हुए इस प्रक्रिया को कई बार दोहराएं।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

अनुलोम विलोम

सबसे पहले पद्मासन की मुद्रा में बैठ जाएं। अब दाएं हाथ की अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बाएं नाक पर रखें और अंगूठे को दाएं वाले नाक पर लगा लें। तर्जनी और मध्यमा को मिलाकर मोड़ लें। अब बाएं नाक की ओर से सांस भरें और उसे अनामिका और सबसे छोटी उंगली को मिलाकर बंद कर लें। इसके बाद दाएं नाक की ओर से अंगूठे को हटाकर सांस बाहर निकाल दें। इस आसन को 5 मिनट से लेकर आधा घंटा कर सकते हैं। इस प्राणायाम को करने से क्रोनिक डिजीज, तनाव, डिप्रेशन, हार्ट के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इसके अलावा ये मांसपेशियों की प्रणाली को भी ठीक रखता है। इसे 10 से 15 मिनट करें।

the problem of asthma starts increasing in winter,these yogasanas will give you relief,Health,healthy living

पवन मुक्तासन

पनमुक्तासन का रोजाना अभ्यास आपको अस्थमा में फायदा दिला सकता है। अस्थमा रोगियों के लिए यह आसान कारगर माना गया है। इस आसन के करने से शरीर की दूषित हवा बाहर निकल सकती है। योग अस्थमा रिगियों के लिए एक नेचुरल उपाय साबित हो सकता है। इस आसान में अपनी श्वसन क्रिया का ध्यान रखें। पवन मुक्तासन करने के लिए शवासन की मुद्रा में लेटकर अपने दोनों पैरों को एक-दूसरे से मिला लें। अपने हाथों को कमर पर रखें। अपने पंजों को जमीन पर रखते हुए पैरों को घुटनों के पास से मोड़ें। अब धीरे-धीरे दोनों घुटनों को छाती पर रखें। अपने हाथों की कैंची बनाते हुए घुटनों को पकड़ें। अपनी सांस को बाहर निकालते हुए सिर को जमीन से ऊपर उठाते हुए अपनी ठोड़ी को घुटनों से मिलाएं। हाथों की कैंची बनी हथेलियों से घुटनों को छाती की ओर सुविधानुसार दबाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com